उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पहले दलितों की रोकी बारात, फिर दबंगों ने हुक्का पानी किया बंद - Dalit society in Mathura

मथुरा में दलित ग्रामीणों का आरोप है कि दबंगों ने उनके पीने का पानी बंद कर दिया है. दलित समाज ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है.

etv bharat
दलित समाज

By

Published : Dec 21, 2022, 12:42 PM IST

एसएसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाते हुए दलित ग्रामीण

मथुराःबरसाना थाना क्षेत्र के कमई गांव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां दलित समाज के लोगों का सवर्ण जाति के कुछ दबंग लोगों ने पानी और शौच के लिए जाना बंद कर दिया है. दलित बिरादरी के ग्रामीणों ने मंगलवार तो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

पीड़ित दलित समाज का आरोप है कि 4 नवंबर को गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति की बेटी की बारात गांव आई थी. इस दौरान कुछ दबंगों ने बारात को रास्ते से निकलने का विरोध करते हुए बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की फोटो लेकर आए बारातियों का भी विरोध किया. इसके बाद दबंगों ने बारातियों के साथ जमकर मारपीट की. वहीं, जब पीड़ितों ने इसकी शिकायत पुलिस से की, तो अब दलितों का दबंगों ने पानी बंद कर दिया है.

बरसाना थाना क्षेत्र के कमई गांव के दलित समाज के सैकड़ों ग्रामीण मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. ग्रामीणों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को अपना दर्द बयां करते हुए न्याय की गुहार लगाई. इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि 4 नवंबर को गांव के ही रहने वाले बेनामी नामक व्यक्ति की बेटी की शादी थी. बारात गांव आई कुछ बराती बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति हाथ में लेकर गाना बजाना कर रहे थे, जो गांव के ही सवर्ण जाती के कुछ दबंगों को ना गवारा गुजरा. उन्होंने पहले तो बारात के रास्ते से निकलने का विरोध किया और उसके बाद बाबा साहेब की फोटो का विरोध किया.

वहीं, जब दोनों ओर से कहासुनी शुरू हो गई, तो दबंगों ने बारातियों के साथ जमकर मारपीट की. आरोप है कि जब पीड़ित दलितों ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की, तो पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी. इससे बौखलाए दबंगों ने अब गांव में रहने वाले दलितों का पानी बंद करने के साथ-साथ उनका शौच के लिए जाना भी बंद करा दिया है. डर के साए में जी रहे अब दलितों ने एक बार फिर से पुलिस की शरण ली है. वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

पढ़ेंः UP: बुलंदशहर में दबंग महिला ने मंदिर में दलितों के प्रवेश पर लगाई रोक

ABOUT THE AUTHOR

...view details