मथुराःकान्हा की नगरी में 30 मई को गंगा दशहरा का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. इस नगरी में पतंगबाजी का शौक बहुत पुराना है. इस बार भी आसमान में रंग-बिरंगी पतंगों के पेज राजनीतिक गलियारों में लड़ते नजर आएंगे और बाबा का बुलडोजर सब की पतंग काटेगा. जी हां हम बात कर रहे हैं पतंगबाजी की. इस बार बाबा का बुलडोजर सब पर भारी है. शहर के जयसिंह पुरा के पास स्थित पतंग का कारखाना जहां दशकों से पतंग बनाने का कारोबार होता है, मथुरा से बनी हुई पतंग पूरे देश भर में सप्लाई की जाती हैं.
पतंगों का शौक पुराना
शहर के मथुरा वृंदावन रोड स्थित जयसिंह पुरा इलाके में रहने वाले स्वर्गीय रियाज अली का परिवार चार पीढ़ियों से रंग-बिरंगी पतंगें बनाने का काम करता आ रहा है. प्रदेश में 30 मई को गंगा दशहरा हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा और आसमान में रंग-बिरंगी पतंग उड़ती नजर आएंगी. घर की छतों पर बच्चे, युवा और बुजुर्ग भी पतंग उड़ाने का शौक रखते हैं. बता दें कि दिल्ली में 15 अगस्त और गुजरात में मकर संक्रांति के मौके पर रंग-बिरंगी पतंग आसमान में उड़ाई जाती हैं.
मथुरा की बनी हुई पतंगों की देशभर में होती है सप्लाई
पहले उत्तर प्रदेश के बरेली और मेरठ से बनी हुई पतंगें जिलों में सप्लाई की जाती थी, लेकिन अब कान्हा की नगरी में ही पतंग बनाने का कारोबार फल फूल रहा है. यहां बनी हुई रंग-बिरंगी पतंग आसपास के जिलों के साथ देश के कई राज्यों में सप्लाई की जाती है. दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात तक मथुरा से बनी हुई पतंगें जाती हैं. लोगों की डिमांड थी कि इस बार पतंगों का कुछ नया रूप सामने लाया जाए तो पतंग निर्माता ने राजनीतिक पतंग बनाने के तैयार की है. इस पतंग पर सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कई राजनेताओं की पेंटिंग बनी है. राजनेताओं की छपी हुई तस्वीर वाली पतंगें लोगों को खूब पसंद आ रही हैं.