मथुरा: जिले में बदमाश पुलिस को आए दिन नई चुनौती देते नजर आते हैं. ताजा मामला गोवर्धन थाना क्षेत्र जतीपुरा का है, जहां बदमाशों ने बिल्डर के घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. फॉरेंसिक टीम मामले की जांच में जुटी है. मृतक बिल्डर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है.
- जतीपुरा इलाके में बिल्डर की गोली मारकर देर रात बदमाशों ने हत्या कर दी.
- स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम मामले की जांच में जुटी है.
- मृतक शिवकुमार बिल्डर्स का काम करते थे.
- शिवकुमार कई दिनों से जिले के गोवर्धन कस्बे के जतीपुरा में रह रहे थे. वह हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले थे.