मथुरा: तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा अपने दो दिवसीय प्रवास पर मथुरा पहुंचे. गुरु शरणानंद महाराज के रमणरेती आश्रम में गुरुकुल के छात्रों ने दलाई लामा का जोरदार स्वागत किया. मंच से संबोधित करते हुए दलाई लामा ने कहा भारत की संस्कृति वर्षों पुरानी है. इसे बचाए रखना भारत के लिए एक चुनौती है. विश्व में सबसे बड़ी संस्कृति के तौर पर भारत की पहचान बनी है.
दो दिवसीय प्रवास पर मथुरा पहुंचे आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा
तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा दो दिवसीय प्रवास पर रविवार को मथुरा गुरु शरणानंद महाराज के रमण रेती गोकुल आश्रम पहुंचे. मंत्रोचार के साथ दलाई लामा का चरण अभिषेक और आरती उतारी गई. मंच से संबोधित करते हुए दलाई लामा ने कहा, भारत में जो विद्वानों ने भारत की रचना, संस्कृत, बौद्ध भाषा में की है, अनेक विद्वान भारत में आए और इसकी खोज की गई. नालंदा विश्वविद्यालय में आज भी कई साक्ष्य प्रमाणित हैं. भारत की संस्कृति काफी प्राचीन मानी जाती है, दुनिया भर में भारत की पहचान एक संस्कृति के तौर पर मानी गई है.