उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीटेक छात्र ने फांसी लगाकर खत्म कर ली जिंदगी, सुसाइड नोट में लिखा... - बढ़ रहे इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स में सुसाइड के मामले

मथुरा में जीएलए यूनिवर्सिटी के बीटेक सेकंड ईयर मैकेनिकल इंजीनियर के छात्र प्रदीप कुमार ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या. मृतक छात्र के कमरे से बरामद हुआ सुसाइड नोट, लिखा- आई लव यू ऑल माय फैमिली मेंबर्स एंड ऑल माय क्लासमेट्स परीक्षा बीच में छोड़कर हॉस्टल आया छात्र, कमरे में लगा ली फांसी.

बीटेक छात्र ने किया सुसाइड
बीटेक छात्र ने किया सुसाइड

By

Published : Dec 24, 2021, 8:30 AM IST

मथुराःउत्तर प्रदेश मथुरा के वृंदावन थाना क्षेत्र स्थित जीएलए यूनिवर्सिटी के बीटेक (सेकंड ईयर) मैकेनिकल इंजीनियर के छात्र प्रदीप कुमार की हॉस्टल के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जब मृतक छात्र के साथी छात्र से मिलने के लिए उसके कमरे पर पहुंचे तो वे फांसी पर लटक रहे उसके शव के दृश्य को देख हतप्रभ रहे गए. वहीं घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया व घटना की जांच में जुट गई है. वहीं मृतक छात्र के कमरे से सुसाइड नोट बरामद हुआ है. जिसमें उसने स्पष्ट किया है कि उसकी अपनी मौत का जिम्मेदार कोई नहीं है.

यह भी पढ़ें- यूपी में 16 हजार बूथों पर लगी 12 लाख वैक्सीन की डोज


ये है पूरा मामला
प्रदीप कुमार जनपद हाथरस के सासनी दरियापुर गांव का रहने वाला था. वह जनपद मथुरा के वृंदावन थाना क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध जीएलए यूनिवर्सिटी से बीटेक सेकेंड मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था. वहीं मृतक छात्र के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें छात्र ने लिखा कि 'मैं आज जो कुछ भी करने जा रहा हूं ,उसके लिए ना तो मेरी फैमिली जिम्मेदार है और ना कोई मेरा दोस्त ,चाहे वह कॉलेज का हो या कहीं का भी, ना मेरे हॉस्टल का कोई भी लड़का ना हॉस्टल वाले अंकल और ना कोई. उसने आगे लिखा मैं बस यह सब अपनी इच्छा से कर रहा हूं क्योंकि अब जिंदगी जीने की वजह नहीं है तो अब मरना ही बेहतर है. अंत में मृतक छात्र ने लिखा आई लव यू ऑल माय फैमिली मेंबर्स एंड ऑल माय क्लासमेट्स.

छात्र ने लिखा सुसाइड नोट

हॉस्टल संचालक ने दी जानकारी
हॉस्टल संचालक महेश सिकरवार ने बताया कि प्रदीप सुबह कॉलेज गया था, इसका एग्जाम बताया जा रहा था. क्लास में जाकर इसने एग्जाम लिखने के लिए कॉपी ली और बीच में टीचर से कहा कि मैं कुछ देर बाद आता हूं और वह हॉस्टल पहुंचा और अपने कमरे में चला गया .कुछ देर बाद जब प्रदीप के साथी उसके कमरे में अपना लैपटॉप लेने के लिए पहुंचे तो प्रदीप ने गेट नहीं खोला, जिसके बाद घटना की जानकारी हुई. प्रदीप एग्जाम को बीच में छोड़कर ही अपने कमरे में पहुंच गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details