उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: सड़क हादसे में BSF जवान की मौत - road accident in mathura

बीएसएफ के जवान 42 वर्षीय पप्पू सिंह की हाईवे थाना क्षेत्र अंतर्गत तारसी चौराहे के नजदीक कार की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई. पप्पू सिंह अपनी बाइक से मथुरा अपने घर के लिए जा रहे थे.

बीएसएफ के जवान की सड़क हादसे में मौत.

By

Published : Aug 6, 2019, 11:27 AM IST

मथुरा:हाईवे थाना क्षेत्र अंतर्गत तारसी चौराहे पर जब बीएसएफ के जवान पप्पू सिंह अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर मथुरा से अपने गांव मगोर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत बंडपुरा के लिए जा रहे थे. तभी वह शौच के लिए सड़क किनारे खड़े हो गए. इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही कार ने अनियंत्रित होकर पप्पू सिंह को टक्कर मार दी.

बीएसएफ के जवान की सड़क हादसे में मौत हो गई.

बीएसएफ जवान की मौत-

  • बीएसएफ में हवलदार पद पर तैनात जवान अपनी मोटरसाइकिल से मथुरा अपने गांव के लिए जा रहे थे.
  • मगोर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत बंडपुरा के लिए जा रहे थे.
  • तभी वह शौच के लिए सड़क किनारे खड़े हो गए.
  • तभी तेज रफ्तार में आ रही कार ने अनियंत्रित होकर 42 वर्षीय बीएसएफ के जवान पप्पू सिंह को टक्कर मार दी.
  • जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए.
  • जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराय गया.
  • जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
  • वहीं घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची इलाका पुलिस ने मृतक जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पढ़ें-प्रयागराज: आरपीएफ के जवानों ने बीएसएफ जवान से पेटीएम से की वसूली, बर्खास्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details