उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जीजा ने की थी युवक की हत्या, जानें क्यो ली इकलौते साले की जान - मथुरा में हत्या

मथुरा के महावन थाना क्षेत्र में संपत्ति के लालच में जीजा ने अपने इकलौते साले की बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया है.

पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी.
पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी.

By

Published : Dec 29, 2020, 6:34 PM IST

मथुरा: महावन थाना क्षेत्र स्थित यमुना किनारे बीते दिन युवक का खून से लथपथ शव मिला था. पुलिस जांच में युवक की शिनाख्त उदित नारायण शर्मा निवासी महोली रोड थाना कोतवाली के रूप में हुई. पुलिस ने छानबीन में पता चला कि युवक के हत्या सगे जीजा ने संपत्ति के लालच में कराई थी. आरोपी ने यह हत्या अपने भाई और दो कॉन्ट्रक्ट किलर से कराई थी.

अकेला वारिस था युवक
महावन थाना क्षेत्र में श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज के नजदीक यमुना किनारे जंगलों में 27 दिसंबर को एक युवक का रक्तरंजित शव मिला था. पुलिस की जांच में युवक की पहचान 25 वर्षीय उदित नारायण शर्मा पुत्र महेश चंद्र शर्मा निवासी टीचर्स कॉलोनी थाना कोतवाली के रूप में हुई. जांच में पता चला कि युवक के पिता की मौत पहले ही हो चुकी थी. युवक अकेला था और उसकी बहन की शादी हो चुकी थी. युवक अपनी संपत्ति का अकेला वारिस था. इसके चलते उसका जीजा शिव शंकर गौतम संपत्ति पर अपनी निगाह गढ़ाये हुए था.

ऐसे रची साजिश
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने बताया कि संपत्ति के लालच में जीजा शिव शंकर ने अपने भाई शिवम, सुपारी किलर साहिल और समीर के साथ मिलकर साले उदित नारायण की हत्या का षड्यंत्र रचा. इसके तहत चारों ने मिलकर उदित नारायण को यमुना किनारे ले गए और वहां उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details