उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पैसों के लालच में घरवाले बन बैठे दुश्मन, न्याय के लिए दर-दर भटक रही महिला - बहन को घर से निकाला

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के छाता थाना क्षेत्र में पैसों के लालच में भाइयों ने अपनी सगी बहन को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया. अब डॉली अपने बच्चे के साथ न्याय के लिए दर-दर भटक रही है.

brother expelled sister out of house in mathura
मथुरा में भाई ने बहन को पैसे के लालच में घर से निकाल दिया.

By

Published : Dec 3, 2020, 10:31 PM IST

मथुरा:तलाक होने के बाद मायके में अपनों के पास सहारा लेने के लिए महिला पहुंची थी, लेकिन उसे क्या पता था कि उसके अपने ही सगे भाई पैसों के लालच में उसके दुश्मन बन बैठेंगे. तलाक के बाद मिले पंद्रह लाख रुपये से पिता ने जीवन काटने के लिए एक घर बना दिया. उस पर भी भाइयों की नियत खराब हो गई. मामला छाता थाना क्षेत्र का है, जहां एक बहन को ही उसके भाइयों ने और उसके पिता ने संपत्ति के लालच में मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया. पीड़िता अब न्याय पाने को अपने बच्चे के साथ पुलिस के आला अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काट रही है.

क्या है पूरा मामला
दरअसल, डॉली भार्गव की शादी दिल्ली से हुई थी, यहां किसी कारणवश डोली का उसके पति से तलाक हो गया. तलाक में डोली को करीब 15 लाख रुपये मिले. इससे डोली के पिता चंद्रभान द्वारा एक मकान बनवाया गया, जिसमें डोली अपने बेटे के साथ रह रही थी, लेकिन कुछ समय बाद जब डोली के पिता चंद्रभान ने वसीयत डोली के नाम कर दी तो डोली के भाइयों की नियत खराब हो गई. उन्होंने पिता को अपनी ओर कर लिया और मारपीट कर डाली को घर से बाहर निकाल दिया.

एसएसपी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
जब डोली शिकायत लेकर थाने पहुंची तो वहां पर भी उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसके बाद थक हारकर डॉली वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाने के लिए पहुंची. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने डोली को जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details