उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शादी के चंद घंटों बाद दूल्हे ने दुल्हन को छोड़ा, वजह जानकर आप रह जाएंगे हैरान - left bride after marriage

मथुरा जिले में शादी के कुछ घंटो बाद ही दूल्हे ने दुल्हन को छोड़ दिया. मामला थाने में जाने के बाद दूल्हन अपने मायके वापस चली गई. वहीं, दूल्हे ने उसे अपने साथ रखने से मना कर दिया.

etv bharat
शादी

By

Published : May 12, 2023, 6:17 PM IST

मथुराः जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहांवृंदावन थाना क्षेत्र में शादी के चंद घंटों बाद ही एक पति ने अपनी पत्नी को छोड़ दिया. दूल्हे ने पत्नी को मानसिक रूप से बीमार बताया और ससुराली जनों पर धोखे से शादी करने का आरोप लगाया है. फिलहाल नवविवाहिता शादी के चंद घंटों बाद ही अपने परिजनों के साथ अपने मायके चली गई है. वहीं, दुल्हा अब दुल्हन को अपने साथ रखने से साफ इंकार कर रहा है.

दरअसल, वृंदावन थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाले युवक का विवाह होडल की रहने वाली एक युवती से तय हुआ था. 10 मई को हिंदू रीति रिवाज के तहत धूमधाम से दोनों का विवाह संपन्न हुआ, लेकिन शादी की खुशियां उस समय लड़ाई झगड़े में तब्दील हो गई जब नई नवेली दुल्हन ने 11 मई की सुबह ससुराल पहुंचते ही हंगामा खड़ा कर दिया. आरोप है कि दुल्हन ने दूल्हे के परिजनों से गाली-गलौज करते हुए जमकर अभद्रता की. इसके बाद मामला थाने जा पहुंचा. यहां दूल्हे ने पत्नी को मानसिक रूप से बीमार बताया और ससुराली जनों पर धोखे से शादी करने का आरोप लगाया.

दूल्हे ने बताया कि 'मेरी शादी हुई विदाई तक सब कुछ ठीक था. घर आने के बाद में जब हम पूजा-अर्चना कर रहे थे तो मेरी पत्नी ने पूजा-अर्चना करने से साफ मना कर दिया. मेरी पत्नी मेरे परिजनों से अभद्रता और गाली-गलौज करने लगी. मेरी पत्नी होडल की रहने वाली है. मेरे ससुरालीजनों ने पहले यह नहीं बताया था कि मेरी पत्नी मानसिक रूप से बीमार है. उन्होंने झूठ बोलकर मेरी शादी करा दी. इन लोगों ने मेरी पूरी जिंदगी बर्बाद कर दी है और मेरी पूरी कॉलोनी में मेरे ससुराली जनों ने मेरी बदनामी कर दी है कि मैंने दहेज लिया है. मैं मेरी पत्नी के साथ नहीं रहना चाहता हूं. मुझे उससे छुटकारा चाहिए, जो मेरे ससुराली जनों ने मुझे सामान दिया है हम उन्हें वापस करेंगे और जो हमने उन्हें दिया है वह हमें वे लोग वापस करेंगे'.

वहीं, दुल्हन के भाई ने बताया कि 'मेरी बहन की बुधवार को शादी हुई थी. हम लोग होडल के रहने वाले हैं और लड़का पक्ष वृंदावन का रहने वाला है. मेरी बहन में थोड़ा मासूमपन है, भोलापन है. हमने इस संबंध में पहले ही लड़का पक्ष को जानकारी दे दी थी. मेरी बहन ने गुस्से में आकर अगर अपने ससुराली पक्ष से कुछ कह दिया है तो उसके लिए हम माफी मांगते हैं .दहेज का जो सामान होता है, वह सब हमने पूरा सामान दिया था. हम लोग चाहते हैं कि मेरी बहन का किसी तरह से घर बस जाए'.

पढ़ेंः युवती को सिरफिरे ने दी धमकी, कहा- शादी की तो दो महीने में दूल्हे को मार दूंगा गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details