उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हेलीकॉप्टर से विदा होकर आई दुल्हन, देखें पूरा वीडियो... - हेलीकॉप्टर से विदा होकर आई दुल्हन

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एडवोकेट भानु प्रताप अपने पिता की इच्छा पूरी करने के लिए अपनी दुल्हनिया को विदा कराकर हेलीकॉप्टर से घर लाए. इस नजारे को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी.

हेलीकॉप्टर से आई दुल्हन, bride came to by helicopter
हेलीकॉप्टर से आई दुल्हन

By

Published : Mar 13, 2020, 12:02 PM IST

मथुरा:अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए जनपद के शेरगढ़ निवासी भानु प्रताप एडवोकेट अपनी दुल्हन को विदा कराकर हेलीकॉप्टर से घर ले आए. भानु प्रताप दुल्हन की नोएडा से विदाई कराकर अपने पैतृक गांव पहुंचे. हेलीकॉप्टर को देख ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई.

हेलीकॉप्टर से आई दुल्हन.

पिता की इच्छा की पूरी

शेरगढ़ निवासी भानु प्रताप अपने स्वर्गीय पिता की इच्छा पूरी करने के लिए हेलीकॉप्टर में अपनी दुल्हन लेकर पैतृक गांव पहुंचे. भानु प्रताप ने अपनी शादी को यादगार बनाया और नोएडा के शाहपुर से अपनी दुल्हन को विदा कराकर हेलीकॉप्टर से अपने पैतृक गांव शेरगढ़ पहुंचे. गांव में हेलीकॉप्टर लैंडिंग के लिए जिला प्रशासन ने निजी हेलीपैड बनवाया. वहीं हेलीकॉप्टर को देखने के लिए गांव वालों की भीड़ उमड़ पड़ी.

भानु प्रताप एडवोकेट ने बताया अपनी पिता की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए बड़े भाई हेमराज ने हेलीकॉप्टर का प्रबंध किया. उन्होंने बताया कि बहुत ही अच्छा लग रहा है कि उन्होंने अपने स्वर्गीय पिता की इच्छा पूरी कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details