उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दुल्हन ने सात फेरे लेने से किया इनकार, तो पड़ोसन को बनाया हमसफर

दुल्हन के शादी से इनकार करने के बाद शादी समारोह में विवाद खड़ा हो गया. दुल्हन के परिजनों ने दुल्हन को काफी समझाने बुझाने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ी रही. जिसके बाद पंचायत हुई. पंचायत में यह निर्णय लिया गया कि दूल्हे की शादी पड़ोस में रहने वाली एक युवती से करा दी जाए.

दुल्हन ने किया शादी से किया इनकार.
दुल्हन ने किया शादी से किया इनकार.

By

Published : Jul 3, 2021, 9:57 AM IST

मथुराः जनपद के मांट कस्बे की रहने वाली एक युवती ने सात फेरों की रस्म से पहले ही शादी से इंकार कर दिया. इसके बाद शादी करने आए दूल्हे की पड़ोसी युवती से शादी करानी पड़ी. शादी से पहले ही दूल्हा और दुल्हन का परिवार बहुत खुश था, लेकिन सात फेरों से पहले ही दुल्हन ने दूल्हे को किसी कारण से नापसंद कर दिया.

क्या है पूरा मामला

मामला शुक्रवार देर रात मांट कस्बे का है, जहां एक दुल्हन ने फेरों से पहले ही दूल्हे को नापसंद कर दिया. साथ ही शादी से इंकार कर दिया. दरअसल हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंडी चौराहा के रहने वाले माधव पुत्र रमेश की शादी मांट कस्बे की रहने वाली राजवीर की पुत्री से तय हुई थी. शुक्रवार की रात बरात भी पहुंच गई. दावत भी हो गई और नाच गाना भी हो गया. जब फेरों का वक्त आया तो युवती ने शादी से इनकार कर दिया. बात मारपीट तक पहुंच गई.

दुल्हन ने किया शादी से इनकार.

इसे भी पढ़ें- पहुंचे ज्यादा बाराती तो दुल्हन ने शादी से किया इनकार

शादी से इनकार करने पर युवती के परिजनों ने उसे काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी. न ही शादी से इनकार करने का कारण बताया. शादी से इनकार करने के बाद विवाद खड़ा हो गया. पंचायत हुई और यह निर्णय लिया गया कि दूल्हे माधव की शादी मांट कस्बे की ही रहने वाली शिवानी से करा दी जाए. उसके बाद माधव की शादी शिवानी के साथ कराई गई. उसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.

यहां भी दुल्हन ने कर दिया था शादी से इनकार

जनपद पीलीभीत में शादी टूटने का मामला सामने आया था. शादी में आने वाली बारात में 200 बराती पहुंचने पर दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया था. रिश्तेदारों के लाख मनाने पर भी लड़की नहीं मानी. यह शादी पूरे जनपद में चर्चा का विषय बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details