उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: वृंदावन से कई विदेशी नागरिक अपने देश के लिए रवाना - कोरोना वायरस

लॉकडाउन के दौरान भारत में फंसे विदेशी नागरिकों को कई देश वापस अपने देश बुला रहे हैं. इसी क्रम में वृंदावन आए 12 ब्राजीलियन नागरिकों को ब्राजील वापस बुला रहा है.

विदेशी नागरिक अपने देश के लिए रवाना
विदेशी नागरिक अपने देश के लिए रवाना

By

Published : Apr 15, 2020, 9:10 PM IST

मथुरा: कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने देश में लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. इस बीच मथुरा के वृंदावन में आए विदेशी नागरिक भी यहां फंसे हुए थे. कई देश अपने नागरिकों को वापस बुलाने के लिए व्यवस्था कर रहे हैं. इसी क्रम में वृंदावन में रुके 12 ब्राजीलियन नागरिकों को एंबेसी से आई बस के द्वारा दिल्ली के लिए रवाना किया गया. इस दौरान एलआईयू की टीम की ओर से उनके पासपोर्ट, वीजा आदि की जांच के उपरांत दिल्ली रवाना किया गया.

बताया जा रहा है कि ब्राजील से एक चार्टर्ड प्लेन भारत आएगा और यहां से अपने नागरिकों को लेकर ब्राजील के लिए उड़ान भरेगा. इस बीच ब्राजील की रहने वाली कृष्ण भक्त महिला तरुण दास ने बताया कि वह यहां पिछले 7 वर्षों से लगातार आकर प्रभु भक्ति करती रही हैं और मथुरा में होली गेट स्थित गोरिया मठ में अपने गुरु के यहां आती रही हैं.

तरुण दास ने बताया कि मेरी फ्लाइट थी, मैं जाने वाली थी लेकिन लॉकडाउन के चलते वह कैंसिल हो गई. इसके चलते मैं यहीं पर रह गई .मैं 2 मार्च को भारत आई थी और 21 मार्च को वृंदावन आई थी. अब हमारे देश के द्वारा हमें वापस बुलाने की व्यवस्था की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश में 45 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए, 705 पहुंचा आंकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details