मथुरा:कथावाचाक मोरारी बापू द्वारा व्यासपीठ से भगवान श्रीकृष्ण, उनके भाई बलराम और उनके परिवार के बारे में दिए गये विवादित बयान को लेकर ब्रज वासियों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को ब्रज के प्राचीन मंदिरों के सेवायत प्रतिनिधि एवं ब्रज वासियों ने बैठक कर मोरारी बापू के विवादित बयान के प्रति अपनी नाराजगी जताई. ये बैठक वंशीवट क्षेत्र प्रभु दत्त ब्रह्मचारी आश्रम में आयोजित की गई थी.
मोरारी बापू के विवादित बयान को लेकर ब्रज वासियों में आक्रोश
भगवान श्रीकृष्ण और उनके भाई बलराम को लेकर कथावाचक मोरारी बापू के विवादित बयान के खिलाफ लोगों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है. कान्हा की नगरी मथुरा में भी ब्रज वासियों ने गुरुवार को एक बैठक कर मोरारी बापू के बयान के प्रति अपनी नाराजगी जताई.
बैठक में मोरारी बापू के विवादित बयान को लेकर उनके खिलाफ संपूर्ण ब्रज मंडल में अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज कराने का प्रस्ताव रखा गया. बैठक के बाद भागवताचार्य मृदुल कांत शास्त्री ने कहा कि, मोरारी बाबूजी से विनम्र निवेदन है कि वो भगवान कृष्ण और उनके भाई बलराम से माफी मांगे और इसके लिए वो ब्रज के मंदिरों में आकर क्षमा याचना करें.
भागवताचार्य मृदुल कांत शास्त्री ने कहा कि, ब्रजवासी चाहते हैं कि मोरारी बापू भगवान श्रीकृष्ण, बलराम जी, राधा रानी और बलराम के परिवार से प्रत्यक्ष रूप से क्षमा मांगें और शीघ्र ही यहां आकर ठाकुर जी के मंदिरों में भोग लगाएं और अभिषेक करें. साथ ही उन्होंने कहा कि, अगर कोई ब्रज वासियों के आराध्य को लेकर गलत बयान देगा तो ब्रज के लोग इसे सहन नहीं करेंगे.