उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में प्रेमिका के होने वाले पति की हत्या करने पहुंचा प्रेमी, साथी संग गिरफ्तार - लक्ष्मी नगर राया रोड पर स्थित गौसना गांव

मथुरा में एक युवक अपने साथी के साथ प्रेमिका के होने वाले पति की हत्या करने उसके घर पहुंचा. किसी तरह मुखबिर से पुलिस को इस बारे में सूचित किया गया. पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
पति की हत्या करने पहुंचा प्रेमी

By

Published : Sep 9, 2022, 3:24 PM IST

मथुरा: जनपद के जमुनापार थाना क्षेत्र के अंतर्गत लक्ष्मी नगर राया रोड पर स्थित गौसना गांव से पुलिस ने प्रेमिका के होने वाले पति की हत्या करने पहुंचे प्रेमी और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि प्रेमी अपने एक साथी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो तमंचे और कारतूस लेकर अपनी प्रेमिका के होने वाले पति की हत्या करने के लिए पहुंचा था.

मुखबिर से जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो उसे दोस्त के साथ दबोच लिया गया. थाना अध्यक्ष जमुना पार महाराज सिंह भाटी ने बताया कि पकड़े गए दोनों बदमाश युवक की हत्या करने की योजना बना कर आए थे. मुखबिर से सूचना मिलते ही दोनों बदमाशों को जाल बिछाकर दबोच लिया गया. पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे, 10 कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है.

आगरा के अमित पुत्र जगदीश के अनुसार वह प्रेमिका से पिछले 5 सालों से प्रेम करता था. दोनों मिलकर आपस में शादी करना चाहते थे. प्रेमिका की शादी जनपद मथुरा के जमुनापार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गौसना गांव के रहने वाले पंकज नाम के युवक से तय हो गई थी. 2 माह पूर्व भी अमित ने पंकज की हत्या करने का प्रयास किया था. अमित अपने साथी के साथ पंकज की हत्या करने के लिए गांव पहुंचा तब उस दौरान पंकज गांव में नहीं था. इसके चलते अमित वापस लौट गया और एक बार फिर से उसने पंकज की हत्या करने की योजना बनाई.

इसे भी पढे़-हॉर्न की आवाज से तिलमिलाए दबंगों ने युवक को पीट पीटकर मार डाला, हंगामा

इस बार अमित अपने साथी विकास के साथ हत्या की वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंचा. लेकिन, वारदात को अंजाम देने से पहले ही पुलिस को मुखबिर से हत्या की सूचना मिल गई. इसके चलते पुलिस ने जाल बिछाकर अमित और विकास को धर दबोचा.फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

यह भी पढे़-मेरठ में चाकू से हमला कर युवक की हत्या, उग्र भीड़ ने आरोपी का घर फूंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details