मथुरा: जनपद के जमुनापार थाना क्षेत्र के अंतर्गत लक्ष्मी नगर राया रोड पर स्थित गौसना गांव से पुलिस ने प्रेमिका के होने वाले पति की हत्या करने पहुंचे प्रेमी और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि प्रेमी अपने एक साथी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो तमंचे और कारतूस लेकर अपनी प्रेमिका के होने वाले पति की हत्या करने के लिए पहुंचा था.
मुखबिर से जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो उसे दोस्त के साथ दबोच लिया गया. थाना अध्यक्ष जमुना पार महाराज सिंह भाटी ने बताया कि पकड़े गए दोनों बदमाश युवक की हत्या करने की योजना बना कर आए थे. मुखबिर से सूचना मिलते ही दोनों बदमाशों को जाल बिछाकर दबोच लिया गया. पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे, 10 कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है.
आगरा के अमित पुत्र जगदीश के अनुसार वह प्रेमिका से पिछले 5 सालों से प्रेम करता था. दोनों मिलकर आपस में शादी करना चाहते थे. प्रेमिका की शादी जनपद मथुरा के जमुनापार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गौसना गांव के रहने वाले पंकज नाम के युवक से तय हो गई थी. 2 माह पूर्व भी अमित ने पंकज की हत्या करने का प्रयास किया था. अमित अपने साथी के साथ पंकज की हत्या करने के लिए गांव पहुंचा तब उस दौरान पंकज गांव में नहीं था. इसके चलते अमित वापस लौट गया और एक बार फिर से उसने पंकज की हत्या करने की योजना बनाई.