मथुरा: जिले स्थित वृंदावन थाना क्षेत्र के टटिया स्थान इलाके में एक प्रेमी ने प्रेमिका के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. आनन-फानन में प्रेमिका ने प्रेमी के परिजनों को और पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने गंभीर हालत में युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. हालांकि युवक ने किस कारण से प्रेमिका के घर में फांसी लगाने का प्रयास किया ये अभी स्पष्ट नहीं हो सका है.
मथुरा: प्रेमिका के घर में किया आत्महत्या का प्रयास - मथुरा में आत्महत्या
यूपी के मथुरा जिले में एक प्रेमी ने प्रेमिका के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. वहीं गंभीर हालत में युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है.
कात्यानी मंदिर मार्ग स्थित कोल्डड्रिंक एवं बर्फ की एजेंसी पर काम करने वाले 22 वर्षीय करण निवासी रंगजी नगला अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था. इसके बाद उसने अपनी प्रेमिका से पीने के लिए पानी मांगा. वहीं जैसे ही युवती पानी लेने के लिए अंदर कमरे में गई तो युवक ने प्रेमिका के दुपट्टे से फांसी का फंदा बनाकरआत्महत्या करने का प्रयास किया. प्रेमिका ने जब उसे फंदे पर लटका देखा तो उसके मुंह से चीख निकल गई. घटना की सूचना मौके पर पहुंचे आस-पास के लोगों ने युवक को फंदे से उतारा और पुलिस को जानकारी दी. पुलिस की मदद से गंभीर हालत में युवक को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और तथ्य सामने आने पर कार्रवाई की बात कही है.