मथुराःजनपद में शनिवार की दोपहर आगरा दिल्ली राजमार्ग पर पुलिस की बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से 15000 का इनामी गैंगस्टर बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने मौके से उसे दबोच लिया. बदमाश पिछले डेढ़ वर्ष पूर्व से मोबाइल ट्रक लूटकांड में फरार चल रहा था.
बता दें कि फरह थाना क्षेत्र (Farah police station area) में आगरा दिल्ली राजमार्ग पर लूट की योजना बना रहे थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस को आता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश शहजाद निवासी भरतपुर को पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मौके पर बदमाश के पास से एक अवैध तमंचा और चोरी की एक मोटरसाइकिल भी बरामद की. पुलिस ने बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
मामले में डेढ़ वर्ष पूर्व गुड़गांव से झांसी के लिए मोबाइल से भरा हुआ एक ट्रक रवाना हुआ था. जनपद के कोसीकला थाना क्षेत्र इलाके में शातिर बदमाश सवारी बनकर ट्रक में बैठ गए. इसके बाद ट्रक चालक को फेंक कर मोबाइल से भरे हुए ट्रक को लूट कर फरार हो गए थे. ट्रक में मोबाइल की कीमत पौने तीन करोड़ रुपए बताई जा रही थी. लूट की सूचना पर हड़कंप मच गया था. पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू की थी.