उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में बम की सूचना से मचा हड़कंप - mathura news

यूपी के मथुरा जंक्शन पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में बम की सूचना मिली. ये सूचना दिल्ली रेल कंट्रोल रूम मिली थी.

भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में बम मिली बम की सूचना.

By

Published : Sep 28, 2019, 10:12 AM IST

मथुरा: दिल्ली रेल कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में संदिग्ध सामान रखा गया है, जिसके बाद रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया. मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर शताब्दी ट्रेन को रोका गया और जीआरपी, आरपीएफ और बीडीएस की टीम ने डॉग स्क्वायड से ट्रेन में तलाशी ली. इस दौरान मथुरा जंक्शन पर ट्रेन लगभग 20 मिनट तक रोकी गई. तलाशी के दौरान कोई आपत्तिजनक सामान न मिलने के बाद ट्रेन को भोपाल के लिए रवाना कर दिया गया.

भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में बम की सूचना.

सीओ सिटी राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी. शताब्दी ट्रेन में आपत्तिजनक सामान रखे जाने की मथुरा जंक्शन पर ट्रेन को रोककर टीमों द्वारा तलाशी ली गई लेकिन ट्रेन के अंदर कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली, जिसके बाद ट्रेन को भोपाल के लिए रवाना किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details