मथुरा: रविवार को वृंदावन पहुंचे बॉलीवुड के हास्य कलाकार राजपाल यादव ने पूरे विधि-विधान से श्रीबांकेबिहारी मंदिर में पूजा-अर्चना की. वहीं, मंदिर प्रांगण में सेवायत कौशल किशोर गोस्वामी ने उन्हें विधिवत पूजा-अर्चना कराई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिने कलाकार राजपाल यादव फोगला आश्रम में चल रहे सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग समारोह में शामिल होने के लिए वृंदावन आए थे. यहां श्रद्धा और आस्था के साथ उन्होंने शिवलिंग निर्माण कर वैदिक रीति रिवाज से पूजा की.
स्वर्गीय दद्दा जी महाराज की स्मृति में आयोजित इस समारोह के संयोजक डॉ. अनिल शास्त्री ने बताया कि योगेश्वर की भूमि में यह आयोजन धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है. वहीं, मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए सिने कलाकार राजपाल यादव ने कहा कि वे पूज्य दद्दा जी के सानिध्य में आयोजित इस समारोह में हमेशा से आते रहे हैं. यह उनका सौभाग्य है.
वह पिछले कई वर्षों से वृंदावन की इस पावन भूमि में आते रहे हैं. यहां की भूमि ही ऐसी है कि जो एक बार यहां आता है, वो यहां का ही बनकर रह जाता है. आगे उन्होंने कहा कि वृंदावन आकर बिहारी जी के मंदिर में माथा टेक कर उन्हें बहुत अच्छा लगा और जब कभी भी उन्हें समय मिलता है वे सीधे यहां चले आते हैं.