मथुराः राया थाना इलाके के पंडवा गांव के पास बोलेरो सवार बदमाशो ने दूध के टैंकर ड्राइवर और हेल्पर के साथ मारपीट की. इसके बाद उनके पास रखे कैश को लूट लिया. इस दौरान बोलेरो सवार बदमाशों ने 2 राउंड फायरिंग भी की. ड्राइवर चौधरी विक्रम सिंह और हेल्पर योगेश कुमार दूध का टैंकर लेकर इंगलास से राया के लिए आ रहे थे. इसी दौरान उनसे लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया.
बोलेरो सवार बदमाशों ने दूध के टैंकर ड्राइवर से की मारपीट, लूटा कैश - मथुरा की ख़बर
मथुरा में दूध के टैंकर ड्राइवर और हेल्पर के साथ अपराधियों ने जमकर मारपीट की. उनके पास रखे कैश को भी लूट लिया. इस दौरान बोलेरो सवार बदमाशों ने 2 राउंड फायरिंग भी की.
ये है पूरा मामला
एसपी क्राइम राधेश्याम राय के मुताबिक गौरई इलाके में अलीगढ़ के इंगलास थाना इलाके की चौकी है. उसी इलाके में एक बोलेरो और दूध के टैंकर का आपस में टक्कर हो गया. हालांकि किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ था. जिसका समाझौता गौरई चौकी पर करवाया गया था. जिसमें टैंकर सवार दोनों का मेडिकल करवाकर मुकदमा दर्ज करा दिया गया था. लेकिन गुस्साए बोलेरो सवार बदमाशो ने पंडवा गांव के पास टैंकर ड्राइवर और उसके हेल्पर से मारपीट की और उनके रखे कैश को लूट लिया. फिलहाल पुलिस ने टैंकर के ड्राइवर और हेल्पर को अस्पातल में भर्ती करा दिया है और आरोपियों की धर-पकड़ में जुट गयी है.