उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यमुना एक्सप्रेसवे पर खून से लथपथ मिला महिला का शव - यमुना एक्सप्रेसवे पर महिला का शव मिला

मथुरा जिले के बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे पर एक महिला का शव मिला है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस शव की शिनाक्त करने का प्रयास कर रही है.

यमुना एक्सप्रेसवे पर खून से लथपथ मिला महिला का शव
यमुना एक्सप्रेसवे पर खून से लथपथ मिला महिला का शव

By

Published : Aug 24, 2021, 8:40 PM IST

मथुरा :जनपद के बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 133 के पास एक महिला का खून से लथपत शव मिला है. एक्सप्रेसवे पर शव मिलने की सूचना राहगीरो ने स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव की शिनाख्त करने का काफी प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई.

जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई. पुलिस ने बताया कि शव को देखकर प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि सड़क पार करते समय महिला की किसी वाहन से टक्कर हुई हो. जिसके कारण उसकी मौत हुई है.

पुलिस शव की शिनाख्त करने के प्रयास कर रही है, मामले की जांच की जा रही है. बता दें, कि मथुरा जिले में अज्ञात मिलने का सिलसिला नहीं रुक रह है. इससे पहले एक हफ्ते में लगभग 5 अज्ञात शव मिल चुके हैं. जिनमें से कुछ शवों की शिनाख्त हो पाई है और कुछ शवों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है.

एसपी देहात श्रीस चंद्र ने बताया कि यमुना एक्सप्रेसवे पर एक महिला का शव मिला है. मृतक महिला की अभी तक शिनाक्त नहीं हो पाई है. घटना की छानबीन कर उसके परिजनों की जानकारी जुटाई जा रही है.

इसे पढ़ें- एनडी तिवारी की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, जानिए पूरा माजरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details