उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुराः हाईवे किनारे महिला का शव मिलने से मचा हड़कंप - मथुरा समाचार

मथुरा जिले के वृंदावन थाना क्षेत्र में हाइवे के किनारे महिला का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी है.

etv bharat
पुलिस

By

Published : Aug 23, 2020, 4:21 PM IST

मथुराः वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित पारसमणि हॉस्पिटल के समीप सड़क किनारे महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. महिला के शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे. अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

बताया जा रहा है कि फार्म हाउस पर कार्य करने वाला कर्मचारी रमेश यादव जब फार्म हाउस गया तो सड़क किनारे महिला का शव पड़ा देखा. इसके बाद इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी देर शव का शिनाख्त करने का प्रयास, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई.

कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मृतका आसपास के क्षेत्र में ही भिक्षावृत्ति करती देखी गई थी, जो देखने में मानसिक रूप से भी अस्वस्थ प्रतीत होती थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही है और उसकी शिनाख्त के प्रयास भी किए जा रहे हैं. महिला करीब 35 वर्ष की बताई जा रही है. शव को देखकर प्रतीत हो रहा था कि मौत से पहले महिला के साथ मारपीट हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details