मथुरा:कोतवाली थाना क्षेत्र के मछली फाटक पर उस समय हड़कंप मच गया, जब दो समुदाय फुटपाथ पर खोखा रखने को लेकर आपस में भिड़ गए. कहासुनी से शुरू हुई बात मारपीट तक पहुंच गई. दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी-डंडे चले और पत्थर व कांच की बोतलें फेंकी गई. इस घटना में दोनों पक्षों से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर चार लोगों को हिरासत में ले लिया,और अन्य की तलाश में जुट गई है.
मथुरा: दुकान लगाने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, कई घायल - up news
मथुरा में दो पक्षों में दुकान लगाने को लेकर खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें छह से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. सूचना मिलने पर जब पुलिस पहुंची तो दोनों पक्ष मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है व अन्य लोगों की तलाश कर रही है.
![मथुरा: दुकान लगाने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, कई घायल mathura news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8642392-972-8642392-1598969795849.jpg)
पुलिस के आते ही दोनों पक्षों के लोग घटनास्थल से फरार
दरअसल, कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मछली फाटक पर नॉनवेज की दुकाने लगाई जाती हैं. जब से मछली फाटक के ऊपर से फ्लाईओवर बना है, तभी से मछली फाटक के रहने वाले लोग मनमाने तरीके से फ्लाईओवर के नीचे दुकानों को लगाते हैं. इसी क्रम में मंगलवार को दो समुदायों के लोगों के बीच फुटपाथ पर नॉनवेज की दुकान लगाने को लेकर कहासुनी हो गई. कहासुनी ने बड़ा रूप ले लिया और मारपीट हो गई. खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों की ओर से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही जैसे ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो झगड़ा कर रहे दोनों पक्षों के लोग घटनास्थल से फरार हो गए. वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चार लोगों को हिरासत में ले लिया और अन्य की तलाश में जुट गई.
फिलहाल क्षेत्र में शांति
सीओ सिटी वरुण कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मछली फाटक पर खोखा रखने को लेकर दो समुदायों के बीच झगड़ा हुआ है. दोनों पक्षों की ओर से जमकर पथराव हुआ है. इस घटना में कुछ लोग घायल हुए हैं. पुलिस द्वारा कुछ लोगों के ऊपर नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. फिलहाल क्षेत्र में शांति बनी हुई है. घटना की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.