उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: चोरी की घटना को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, तीन घायल - हाईवे थाना क्षेत्र

यूपी के मथुरा जिले के हाईवे थाना क्षेत्र में पड़ोस में रहने वाले दो पक्ष चोरी की घटना को लेकर आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ. इस घटना में तीन लोग घायल हो गए जिन्हें पुलिस द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

conflict in mathura on suspicion of theft
मथुरा में चोरी की घटना को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष.

By

Published : Feb 8, 2020, 1:31 AM IST

मथुरा: हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत मासूम नगर में चोरी की घटना को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई, जिसने धीरे-धीरे बड़ा रूप ले लिया. दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ. इस घटना में एक परिवार से तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें पुलिस द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

चोरी के शक में हुआ खूनी संघर्ष.

दरअसल मासूम नगर के रहने वाले 30 वर्षीय दिनेश के घर देर रात चोरी हो गई थी. दिनेश और उसके परिजनों को शक था कि उनके पड़ोस में रहने वाले श्रीचंद और गोपाल ने चोरी की है. शक के चलते दिनेश और उसके परिजन श्रीचंद और गोपाल से पूछताछ करने लगे. इसके बाद श्रीचंद और गोपाल का पारा चढ़ गया और वह गाली गलौज करने लगे.

फिर क्या था, दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए, जिसके बाद दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ. इस घटना में दिनेश, दिनेश का भाई हरीश (23) और दिनेश के पिता मानिकचंद (55 वर्ष) घायल हो गए, जिन्हें पुलिस द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों से तहरीर लेकर घटना की जांच शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें:वैलेंटाइन वीक शुरूः रोज डे पर एक-दूसरे को गिफ्ट देते नजर आए युवा

ABOUT THE AUTHOR

...view details