सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो. मथुराः जिले में ऑटो में बैठने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इसका वीडियो सामने आया है. वीडियो में कुछ लोग लाठी डंडे लेकर मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
वायरल वीडियो जनपद मथुरा के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बद्री नगर नई बस्ती का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि ऑटो में बैठने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, जिसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर पर लाठी डंडे लेकर धावा बोल दिया और जमकर मारपीट की. इस मारपीट में करीब छह से अधिक लोग घायल हुए.
बताया जा रहा है कि क्षेत्र की रहने वाली सगीना का पुत्र पड़ोस में रहने वाले लोगों के ऑटो में बैठ गया था. इसी बात को लेकर कहासुनी हुई. इसके बाद आरोप है कि ऑटो मालिक और उसके परिजनों ने सगीना के पूरे परिवार पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि छह से अधिक लोग हाथों में लाठी डंडे लेकर घर में घुस जाते हैं और मारपीट करते हुए पथराव करते हैं.
वहीं घटना के संबंध में जानकारी देते हुए क्षेत्र अधिकारी नगर अभिषेक तिवारी ने बताया कि थाना गोविंद नगर क्षेत्र के अंतर्गत डीग गेट क्षेत्र अंतर्गत एक मारपीट की घटना प्रकाश में आई थी. उपरोक्त घटना के संबंध में तहरीर प्राप्त कर अभियोग पंजीकृत किया गया है. इसकी विवेचना की जा रही है. पूरे मामले में जांच कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः बेटे की गवाही ने दिलाई पिता को उम्रकैद, मासूम के सामने ही ससुर पर किए थे चाकू से 16 वार
ये भी पढ़ेंः कोरोना की दस्तक : लखनऊ में महिला में वायरस की पुष्टि, जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए KGMU भेजा गया नमूना