मथुरा: जिले के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत राधे श्याम कॉलोनी में आसपास रहने वाले दो पक्षों में आपसी विवाद को लेकर कहासुनी हो गई. यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव शुरू हो गया. इस पथराव में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे
जिले के राधे श्याम कॉलोनी के 42 वर्षीय राशिद और 50 वर्षीय कादिर का मकान आस-पास ही है. कुछ दिन पहले पड़ोस में रहने वाली महिला के साथ कादिर की पत्नी ने कहासुनी कर ली थी. इसके चलते 42 वर्षीय राशिद की पत्नी ने कादिर की पत्नी को कहा कि आप बेवजह उस महिला को परेशान न करें. इसी बात को लेकर दोनों महिलाओं के बीच कहासुनी शुरू हो गई. दोनों महिलाओं के बीच हो रही कहासुनी को दोनों परिवार के लोगों ने समझा-बुझाकर शांत कर दिया.