मथुरा: जिले के वृंदावन थाना क्षेत्र में दो पड़ोसी उधारी के पैसों को लेकर आमने-सामने आ गए. इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ. इस घटना में एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. मारपीट के बाद एक पक्ष घटनास्थल से फरार हो गया.
मथुरा: उधारी के पैसों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष - दो पक्षों में मारपीट
वृंदावन थाना क्षेत्र में उधारी के पैसे को लेकर दो पड़ोसी आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ. इसमें तीन लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
वृंदावन थाना क्षेत्र जैंत पुलिस अंतर्गत गांव छटीकरा में रुपए के लेनदेन को लेकर दो पड़ोसियों तोताराम और पंकज के बीच की कहासुनी खूनी संघर्ष में बदल गई. इसमें एक पक्ष के पति-पत्नी और एक लड़की चोटिल हो गई. घायलों ने दूसरे पक्ष की महिला समेत तीन के खिलाफ नामजद तहरीर दी है. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. घायल तोताराम के अनुसार पड़ोसी पंकज ने उसके पुत्र को तीन माह पहले ब्याज पर पांच हजार रुपए उधार दिए थे.
पंकज जब घर आकर बार-बार पैसे मांगने लगा तो तोताराम ने रुपए देने से पहले उन्हें जानकारी देने की बात कही. इसके बाद पंकज ने अपने परिजनों के साथ मिलकर उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इतना ही नहीं बचाव के लिए आई पत्नी गीता और बेटी खुशबू को भी बुरी तरह मारा. पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.