मथुरा: जिले के मगोर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा सौंख में मंगलवार रात उस समय हड़कंप मच गया, जब बाइक टकराने को लेकर दो पक्ष सामने आ गए और दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी-डंडे चले पथराव हुआ. इस बीच एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के लगभग आधा दर्जन लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं स्थिति को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया. वहीं पुलिस की तैनाती देख झगड़ा कर रहे लोग फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
बाइक टकराने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि कस्बा क्षेत्र में एक व्यक्ति बाइक पर सवार होकर खाद का कट्टा लेकर जा रहा था, उसकी बाइक दूसरे पक्ष के व्यक्ति के साथ टकरा गई. वहीं पर दोनों के बीच में कुछ विवाद हुआ. दोनों पक्ष थाने पर चले गए. अपनी कार्रवाई कराने के लिए. जैसा कि बताया जा रहा है उनके पीछे से दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए. झगड़ा हुआ तुरंत पुलिस को जानकारी हुई. पुलिस मौके पर पहुंची दोनों पक्षों को खदेड़ा गया.
इसे भी पढ़ें-मथुरा: बाइक में टक्कर होने के बाद भिड़े दो पक्ष, 4 घायल
इस घटना में कुछ लोगों को चोटे आई हैं. समय पर पुलिस बल पर्याप्त मात्रा में लगाया गया है, क्षेत्र में शांति व्याप्त है, जो लोग चोटिल हुए हैं उनका मेडिकल कराया जा रहा है. इस संबंध में जो तहरीर प्राप्त होगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. अभी हमारे द्वारा पूछताछ की जा रही है, जो भूमिका आएगी जिसके द्वारा माहौल खराब करने का प्रयास किया गया है. जांच कर उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.