उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवक का रक्तरंजित शव मिला, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - मथुरा ताजा खबर

मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र अंतर्गत अलवर पुल के नजदीक रेलवे लाइन पर एक 25 वर्षीय युवक का रक्तरंजित शव मिला है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.

युवक का रक्तरंजित शव मिला
युवक का रक्तरंजित शव मिला

By

Published : Mar 12, 2021, 11:51 AM IST

मथुरा: जिले के हाईवे थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार की सुबह अलवर पुल के नजदीक रेलवे लाइन पर एक 25 वर्षीय युवक का रक्तरंजित शव मिला है. घटना की जानकारी लगते ही इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला
दरअसल, जिले के हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत अजय नगर कॉलोनी का रहने वाला 25 वर्षीय कन्हैया शर्मा 8 मार्च को घर से सब्जी लेने के लिए कह कर निकला था. लेकिन उसके बाद वह घर नहीं लौटा. परिजनों ने युवक की काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. इसके बाद थक हार कर परिजनों ने थाना हाईवे में युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पास अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फोन कर उन्हें धमकी देते हुए कहा गया कि दम है तो युवक को हमारे पास से ले जाकर दिखाएं. जिसके बाद इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को भी दी, लेकिन शुक्रवार को युवक का रक्तरंजित शव रेलवे लाइन पर मिला. परिजनों की मानें तो युवक की हत्या कर अज्ञात लोगों द्वारा शव को रेलवे लाइन पर फेंक दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें-योग कुंभ में वेदांग सेमिनार का आयोजन, जाने-माने विद्वान करेंगे शिरकत

परिजनों ने जानकारी दी
जानकारी देते हुए मृतक युवक के परिजनों ने बताया कि युवक 8 मार्च को युवक घर से सब्जी लाने के लिए निकला था. लेकिन वापस नहीं लौटा काफी तलाशने के बाद भी युवक का कुछ पता नहीं चल सका. थाने में तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी. परिजनों ने बताया कि समय रहते अगर पुलिस युवक की तलाश कर लेती तो युवक की मौत नहीं होती. परिजनों की मानें तो अज्ञात लोगों द्वारा ही युवक की हत्या कर शव को रेलवे लाइन पर फेंक किया गया है. फिलहाल परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details