मथुरा:जिले में रक्त की कमी को दूर करने के लिए रक्त दाता फाउंडेशन ने एक शिविर का आयोजन किया. इस शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया.
मथुराः ब्लड बैंक में न पड़े खून की कमी, बड़ी संख्या में लोगों ने किया रक्तदान - blood donor
लॉकडाउन के कारण मथुरा में हो रही रक्त की कमी को दूर करने के लिए रक्तदाता फाउंडेशन ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत किरण देवी महिला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर को सोशल डिस्टेंसिंग और राज्य रक्त संचरण की गाइडलाइन को ध्यान में रखते आयोजित किया. शिविर का शुभारंभ स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. तुलाराम ने बिहारी जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन से किया.
शिविर में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, जिसमें कुल 50 यूनिट रक्त मथुरा स्थित सरकारी रक्त कोष द्वारा एकत्रित किया गया. साथ ही हर रक्त वीर को, एक गमछा सैनिटाइजर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. ताकि कोरोना महामारी से बचाव में रक्त वीर इनका उपयोग कर सकें.