मथुरा: जिले के ब्लड बैंक में खून की कमी को दूर करने के उद्देश्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदाता फाउंडेशन की तरफ से वृंदावन में स्थित अग्रवाल धर्मशाला में इस शिविर का आयोजन किया गया. जहां रक्तदाताओं ने उत्साह दिखाते हुए जनहित में रक्तदान किया. जिला अस्पताल की टीम के माध्यम से आयोजित रक्तदान शिविर में कोविड-19 के नियमों का पूरा ध्यान रखा गया.
रक्तदाता फाउंडेशन
जिले में खून की कमी को दूर करने के लिए पिछले काफी समय से प्रयासरत रक्तदाता फाउंडेशन अब लॉकडाउन में भी रक्तदान शिविर की अनुमति प्राप्त कर ली है, जिसके बाद तीसरा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन बुधवार को वृंदावन की अग्रवाल धर्मशाला में किया गया. जहां रक्तदाताओं ने भी उत्साह दिखाते हुए जनहित में रक्तदान किया.