मथुरा: भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति द्वारा 6 जनवरी को 14 सूत्रीय मांगों को लेकर टेंटी गांव के रामलीला मैदान पर एक महापंचायत का आयोजन होगा, जिसकी तैयारियों में भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति जुटी हुई है. वहीं यूनियन के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को भी ज्ञापन सौंपकर इस महापंचायत के बारे में जानकारी दे दी है.
मथुरा: 14 सूत्रीय मांगों को लेकर महापंचायत करेगा भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति - bku will organize a mahapanchayat
जिले के टेंटी गांव रामलीला मैदान में भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर एक महापंचायत करेगा. इस महापंचायत में किसानों से जुड़े हुए मुद्दों को रखकर आगे की रणनीति बनाई जाएगी.
14 सूत्रीय मांगों को लेकर होगी महापंचायत.
14 सूत्रीय मांगों को लेकर महापंचायत
सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित टेंटी गांव रामलीला मैदान में ये महापंचायत होगी, जिसमें किसानों से जुड़ी 14 सूत्रीय मांगें रखी जाएंगी. यूनियन का कहना है कि ये मांगें लंबे समय से लंबित चली आ रही हैं, लेकिन अभी तक इस पर सरकार या प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की गई है, जिसके चलते वह 6 जनवरी को रामलीला ग्राउंड में एक महापंचायत का आयोजन करेंगे और आगे की रणनीति भी तैयार करेंगे.