उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: BJP कार्यकर्ताओं ने कोरोना वॉरियर्स का बढ़ाया मान, फूल बरसा कर किया स्वागत - showers flowers to welcome cleaners

यूपी के मथुरा जिले में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे सफाई कर्मियों का फूलों से स्वागत किया. बता दें कि इस कठिन दौर में सफाई कर्मचारी शहरों, गांवों और कस्बों की सफाई में जी जान से जुटे हुए हैं.

फूल बरसा कर किया सफाई कर्मचारियों का स्वागत.
फूल बरसा कर किया सफाई कर्मचारियों का स्वागत.

By

Published : Apr 12, 2020, 8:17 PM IST

मथुरा:कोरोना वायरस से देशभर में लोग खौफ में हैं. इससे बचाव के लिए देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू किया गया है. वहीं मथुरा जिला प्रशासन ने लोगों को कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी. वहीं कोरोना से जंंग में सफाईकर्मी भी बड़ी जी जान से काम कर रहे हैं. इससे खुश होकर लोग सफाई कर्मियों का स्वागत कर रहे हैं. जिले में सफाई कर्मियों का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फूलों से स्वागत किया.

फूल बरसा कर किया सफाई कर्मचारियों का स्वागत.

देश में पैर पसार चुके जानलेवा नोबेल कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. इसके लिए सरकार द्वारा 21 दिनों के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है. यूपी में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए योगी सरकार ने विभिन्न जनपदों के कुछ कोरोना हॉटस्पॉट को सील किया है, जिससे कि जानलेवा वायरस के फैलाव को फैलने से रोका जा सके.

वहीं इस दौरान बहुत से लोग इस जानलेवा वायरस से जंग लड़ने में योद्धा के रूप में कार्य कर रहे हैं. ऐसे लोगों को जनता का भरपूर प्यार भी मिल रहा है. इसी क्रम में सदर बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत सदर बाजार में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सफाई कर्मियों का फूलों से स्वागत किया.

इसे भी पढे़ं- मथुरा: कोरोना वायरस के खिलाफ हेमा मालिनी ने की अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details