मथुराःकोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के दौरान अपनी जान को जोखिम में डालकर कोरोना वॉरियर्स अपने कार्य में लगे हुए हैं. वे निरंतर देश के लोगों की सेवा कर रहे हैं. ऐसे में जगह-जगह कोरोना वॉरियर्स का सम्मान कर उत्साहवर्धन किया जा रहा है. इसी क्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने बलदेव में पुलिसकर्मियों और डॉक्टर्स का पुष्प वर्षा कर उत्साहवर्धन किया.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर्स और पुलिसकर्मियों पर पुष्प वर्षा कर किया सम्मान - पुलिसकर्मियों पर पुष्प वर्षा
मथुरा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया. इस दौरान डॉक्टर्स और पुलिसकर्मियों पर पुष्प वर्षा कर उनका हौसला बढ़ाया गया.
कोरोना वॉरियर्स का सम्मान
मथुरा के जिला अध्यक्ष मधु शर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता व नेताओं ने बलदेव थाने में पहुंचकर कोरोना वॉरियर्स का उत्साहवर्धन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मियों और डॉक्टर्स पर पुष्प वर्षा किया. जिला अध्यक्ष मधु शर्मा ने बताया कि हम सभी कोरोना वॉरियर्स का सम्मान कर हौसला बढ़ा रहे हैं. लॉकडाउन के प्रथम चरण की सफलता के लिए हम सब ने पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, बैंक कर्मी को धन्यवाद दिया है.