उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: भाजपा ने राफेल मामले पर कांग्रेस और राहुल गांधी को घेरा

उत्तर प्रदेश के मथुरा में भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जमकर कांग्रेस और राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं का कहना है कि राफेल पर राहुल ने जो बयान दिए उसके लिए माफी मांगे.

भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने कांग्रेस और राहुल गांधी को घेरा.

By

Published : Nov 17, 2019, 4:03 AM IST

मथुरा: कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत विकास मार्केट में स्थित गांधी प्रतिमा के नीचे बैठकर सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस और राहुल गांधी को राफेल मामले पर घेरा. वहीं कार्यकर्ताओं ने उन पर कटाक्ष भी किए.

भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने कांग्रेस और राहुल गांधी को घेरा.

भाजपा कार्यकर्ता और नेताओं ने कहा कि राफेल मामले में राहुल गांधी ने पूरे देश को अन्य देशों के आगे बदनाम किया है. एक ओर तो राफेल आने से पूरे देश का सम्मान आगे बढ़ा, वहीं राहुल की बयानबाजी के कारण पूरे देश को दुश्मन देशों के आगे बेइज्जती झेलनी पड़ी. इसके चलते कार्यकर्ताओं का कहना है कि राहुल गांधी और कांग्रेस को जनता और सेना से माफी मांगनी चाहिए.

वहीं भाजपा नेताओं ने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी सभी से सार्वजनिक रूप से माफी मांगे. राफेल के आने से सारी दुनिया में हमारा सामर्थ बढ़ा है, हमारी शक्ति बढ़ी, राफेल के आने से सेना का मनोबल बढ़ा है. राफेल के आने से हमारे दुश्मन देशों का मनोबल टूटा. इस कारण भाजपा के कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन करके यह मांग कर रहे हैं कि वह देश की जनता से माफी मांगे.

इसे भी पढ़ें- राफेल मामला: AAP के खिलाफ BJP का प्रदर्शन, चौकीदार प्योर है का लगाया नारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details