मथुरा: उन्नाव से बीजेपी उन्नाव सांसद साक्षी महाराज शुक्रवार को मथुरा पहुंचे. वहां उन्होंने शहर के डैंपियर नगर स्थित रानी अवंती बाई मूर्ति का अनावरण किया. इस बीच सांसद ने कोरोना वायरस लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के लोगों की चिंता है, जबकि विपक्ष के लोगों को केवल अपने परिवार और पार्टी के लोगों की चिंता है.
मथुरा: साक्षी महाराज का विपक्ष पर प्रहार, कहा- देश नहीं पार्टी और परिवार की है चिंता - corona virus
बीजेपी उन्नाव सांसद साक्षी महाराज ने कोरोना वायरस को लेकर मथुरा में विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के लोगों की चिंता है, जबकि विपक्ष के लोगों को केवल अपने परिवार और पार्टी के लोगों की चिंता है.
जनता कर्फ्यू में शामिल हों लोग-साक्षी महाराज
कोरोना वायरस को लेकर नेता राजनीति करने लगे हैं. उन्नाव सांसद साक्षी महाराज ने शुक्रवार को मथुरा में विपक्ष पर निशाना साधते नजर आए. साथ ही उन्होंने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मार्च को जनता कर्फ्यू में शामिल होने की लोगों से अपील की है, लेकिन विपक्ष के लोग हैं कि उनको कोरोना वायरस से ज्यादा अपनी पार्टी और परिवार के लोगों की चिंता हैं. वहीं साक्षी महराज ने कोरोना वायरस को लेकर रविवार को जनता कर्फ्यू लगाने की लोगों से अपील की है.