मथुरा:बीजेपी सांसद हेमा मालिनी दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र मथुरा पहुंचीं. शनिवार दौरे के पहले दिन आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के फ्लाईओवर का भूमिपूजन कर शिलान्यास किया. यह फ्लाईओवरमंडी चौराहे के पास 24 करोड़ की लागत से तैयार किया जाएगा. इस फ्लाईओवर के बनने से लोगों को जाम से निजात मिलेगी.
मथुरा: सांसद हेमा मालिनी ने फ्लाईओवर का किया शिलान्यास - मथुरा पहुंची हेमा मालिनी
बीजेपी सांसद हेमा मालिनी दो दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंचीं. आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के फ्लाईओवर का भूमिपूजन कर शिलान्यास किया. साथ ही उन्होंने बताया कि यह फ्लाईओवर 24 करोड़ की लागत से तैयार किया जाएगा.
दो दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंची बीजेपी सांसद हेमा मालिनी
मथुरा में विकास कार्य को लेकर गंभीर हूं और पहले भी कई फ्लाईओवरों का निर्माण किया जा चुका है. मंडी चौराहे पर 24 करोड़ की लागत से फ्लाईओवर तैयार किया जाएगा जो कि 650 मीटर लंबा होगा. सभी लोगों को जाम से निजात मिलेगी और फ्लाईओवर की गुणवत्ता भी अच्छी होगी.
हेमा मालिनी, सांसद बीजेपी