मथुरा:सांसद हेमा मालिनी ने शुक्रवार को साढ़े तीन करोड़ की लागत से विकास कार्यों एवं सड़कों का लोकार्पण किया. इस कार्यक्रम में बीजेपी के स्थानीय पदाधिकारियों के अलावा कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे. सांसद हेमा मालिनी ने विकास कार्यों का लोकार्पण करते हुए कहा कि जिस प्रकार इस क्षेत्र में विकास कार्य किए जा रहे हैं, उसी प्रकार अन्य पार्षदों को भी अपने क्षेत्र में विकास कार्य कराने चाहिए. इसके बाद उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन काफी समय से चल रहा है, एक साल हो गया है. अब यह आंदोलन खत्म हो जाना चाहिए.
'जल्द से जल्द खत्म होना चाहिए किसान आंदोलन'
हेमा मालिनी नगर निगम मथुरा वृंदावन के वार्ड नंबर 47 में साढ़े तीन करोड़ की लागत से विकास कार्यों एवं सड़कों का लोकार्पण करने के लिए पहुंचीं थीं. इस दौरान किसान आंदोलन पर हेमा मालिनी ने कहा कि किसान आंदोलन को एक साल के लगभग हो चुका है, फिर भी आंदोलन जारी है. इसको समाप्त हो जाना चाहिए. मैं चाहूंगी कि वे जल्दी से इस बात को समझ लें.