मथुरा: बीजेपी सांसद हेमा मालिनी अपने 15 दिन के प्रवास पर रविवार को संसदीय क्षेत्र मथुरा पहुंचीं. रविवार को वृंदावन के टीएफटी सेंटर में निगरानी समिति द्वारा कोविड-19 की दवाएं और बच्चों को सामग्री वितरित की गई. इस दौरान हेमा मालिनी ने लोगों से अपील की कि वैक्सीनेशन जरूर कराएं. सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि देश और प्रदेश में ऑक्सीजन उत्पादन और अस्पतालों में वेंटिलेटर बेडों की संख्या बढ़ाई गई हैं. इतने कम समय में बहुत अच्छे काम किए हैं.
मंदिर खोले जाने पर हेमा मालिनी ने चिंता व्यक्त की
सांसद हेमा मालिनी ने मंदिर खोले जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि हर रोज मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है. इस ओर अधिकारियों को भी ध्यान देना होगा. मंदिरों में पांच-पांच श्रद्धालुओं की एंट्री कराकर दर्शन करा सकते हैं, लेकिन एक साथ 50 लोग मंदिर में दर्शन करते हैं. इसके चलते वायरस का खतरा और बढ़ जाता है. जनपद में सभी मंदिर खोले जाने के बाद श्रद्धालुओं की लगातार भीड़ बढ़ रही है. प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा रहा है. इसके चलते आने वाले दिनों में कोविड-19 के मरीजों की संख्या में इजाफा हो सकता है.