उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हेमा मालिनी ने CM योगी को लिखा पत्र- विदेश से MBBS करने वालों से कराया जाए कोरोना का इलाज - मथुरा खबर

कोरोना महामारी से निपटने के लिए सांसद हेमा मालिनी ने सीएम योगी को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने कहा कि विदेशी मेडिकल स्नातकों की सेवा कोरोना काल की आपदा में ली जाए. जिनके द्वारा विदेशों से एमबीबीएस की पढ़ाई की गई है. प्रदेश में बड़ी संख्या में ऐसे मेडिकल स्नातक मौजूद हैं.

हेमा मालिनी ने CM योगी को लिखा पत्र
हेमा मालिनी ने CM योगी को लिखा पत्र

By

Published : May 17, 2021, 10:46 PM IST

मथुरा: बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. पत्र में अनुरोध किया है कि विदेशी मेडिकल स्नातकों की सेवा कोरोना काल की आपदा में ली जाए. पूरा देश वैश्विक महामारी से प्रभावित है. देश में डॉक्टरों की आवश्यकता महसूस की जा रही है. ऐसे डॉक्टर जो विदेश से एमबीबीएस की शिक्षा प्राप्त कर चुके हैं, जिन्होंने अभी तक एफएमजीई पास नहीं किया, उनसे सेवाएं ली जा सकती हैं.

हेमा मालिनी ने CM योगी को लिखा पत्र

हेमा मालिनी ने सीएम से किया अनुरोध
बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि विदेश मेडिकल स्नातक को मंजूरी दी जाए. यह डॉक्टर्स कोविड मरीजों का इलाज कर सकते हैं. ऐसे डॉक्टर प्रत्येक जनपद में मौजूद हैं और काम करने लायक भी हैं. वैश्विक महामारी में यह डॉक्टर काफी मददगार साबित होंगे. प्रदेश के हर एक जिले में काफी संख्या में विदेशों से एमबीबीएस की डिग्री हासिल कर चुके हैं. इन डॉक्टरों से कोविड मरीजों का इलाज कराया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें-भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने वीडियो जारी कर ब्रजवासियों से की यह अपील

सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा ने बताया कि सांसद हेमा मालिनी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 10 मई को पत्र लिखकर आग्रह किया है विदेशों से एमबीबीएस की पढ़ाई कर चुके डॉक्टरों से कोविड मरीजों का इलाज कराया जा सकता है. प्रदेश में जो डॉक्टरों की कमी महसूस की जा रही है. वह कई हद तक मददगार साबित होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details