मथुराः बीजेपी कार्यकर्ताओं के अभिनंदन समारोह में हेमा मालिनी ने कहा कि कांग्रेस, एसपी और अन्य विपक्षी दल लोगों को मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर जनता को गुमराह कर रहे हैं. ये काम करके वे बीजेपी को नीचा दिखाने का प्रयास कर रहे हैं. बीजेपी ने किसानों की आय दोगुना करने का काम किया है. किसान सम्मान निधि का लाभ देश के किसानों को मिल रहा है.
हेमा मालिनी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पिछले 1 साल से मैं यहां नहीं आ पाई थी और न ही लोगों से और कार्यकर्ताओं से मिल पाई थी. इसलिए गुरुवार को मैं यहां पर आई हूं. लोगों से मिलने के लिए मैं यहां आई हूं. मेरे से मिलने के लिए काफी लोग और महिलाएं आई हैं. मुझे काफी अच्छा लगा है. हेमा मालिनी ने कहा विकास कार्य तो लगातार चलते रहते हैं. लेकिन जितना काम करो उतना कम है. जब काम हो रहा होता है तो लोगों को लगता है कि और काम करना चाहिए.
मोदी सरकार की गिनाई उपलब्धियां हम इसीलिए हैं हम अपना काम करते जा रहे हैं. आपने देखा होगा कि गोवर्धन में परिक्रमा मार्ग कितना अच्छा हो चुका है. पहले से काफी अच्छा हो गया है. मैंने अभी टॉयलेट की फैसिलिटी के लिए कहा है कि हर एक-एक किलोमीटर या काफी नजदीक में टॉयलेट होने चाहिए. ताकि महिलाओं के लिए आसान रहे. काफी कुछ हमारे द्वारा कराया जा रहा है. वही जब उनसे पूछा गया कि आपके द्वारा लोगों को आश्वासन दिया गया था कि गोवर्धन के राधाकुंड में कॉलेज की स्थापना कराई जाएगी. लेकिन न ही स्थापना हुई और न ही स्वास्थ्य की कोई व्यवस्था हुई. इन सवालों के जवाब से हेमा मालिनी बचती हुई नजर आईं.
कान्हा की नगरी में ड्रीम गर्ल इसे भी पढ़ें- चालाकी से लोकतंत्र पर अवैध कब्जा करने के षडयंत्र में लगी है भाजपा: अखिलेश यादव
उन्होंने कहा कि जितना काम मोदी सरकार ने किया है, उतना काम किसी भी सरकार में काम नहीं हुआ है. विपक्ष के पास अब मुद्दे नहीं हैं इसलिए वो मोदी सरकार को बदनाम करने में जुटी है.