मथुरा:'स्कूल चलो' रैली का शुभारंभ करने सांसद हेमा मालिनी शनिवार को जिले के भगत सिंह पार्क पहुंची. इसी दौरान जिले की ही रहने वाली महिला सोनम रैली में पहुंच गई. सांसद हेमा मालिनी से पति की हत्या मामले में न्याय न मिलने की बात कहते हुए उनसे न्याय दिलाने की गुहार भी लगाई.
क्या है पूरा मामला-
- अलीगढ़ के जवा क्षेत्र के कस्बा बरौली निवासी 28 वर्षीय अफजल को घंटाघर के निकट चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने रोका था.
- बाइक के कागज न दिखाने पर पुलिसकर्मी ने बाइक सीज करने की चेतावनी दी थी.
- अफजल ने पुलिसकर्मी को बताया कि वह अपनी बीमार बेटी की दवा लेने अस्पताल जा रहा है.
- कागज न होने पर एक हेड कांस्टेबल ने अफजल को थप्पड़ मार दिया, इससे अफजल बेसुध होकर गिर गया.
- दो राहगीर अफजल को ई रिक्शा से जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.
- मृतक के पिता शौकत अली ने अज्ञात सिपाही के खिलाफ तहरीर दी.
- शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने पीड़ित पिता की कोई तहरीर नहीं लिखी.