मथुरा: जिले के वृंदावन में स्थित साध्वी ऋतंभरा के वात्सल्य ग्राम में रामायण और दशहरा महोत्सव में बीजेपी सांसद हंसराज हंस और अभिनेता मनोज जोशी ने शिरकत की. इस दौरान बीजेपी सांसद हंसराज हंस ने अरविंद केजरीवाल निशाना साधते हुए कहा कि पहले बर्फी वर्क लगाकर बिक गई, लेकिन इस बार लोगों को बर्फी की सच्चाई पता चल चुकी है. इस बार बर्फी न बिकेगी न ही हलवाई का जादू चलेगा.
इस दौरान अभिनेता मनोज जोशी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा सिनेमा में समय के साथ बदलाव जरूर होता है. अगर सिनेमा बदलाव के साथ नहीं चलेगा तो सिनेमा में कोई भी रुचि नहीं लेगा.