मथुराःलॉकडाउन के चलते गरीब और असहाय वर्ग के लोगों के सामने दो वक्त की रोटी का संकट खड़ा है, जिसको दूर करने के लिए विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाएं, साधु संत, समाजसेवी आगे आ रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को भाजपा विधायक पूरन प्रकाश ने राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे लाइन के किनारे झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले गरीब परिवारों के बीच राशन वितरित किया.
मथुराः निजी खर्चे से विधायक पूरन प्रकाश ने की जरूरतमंदों की सहायता, वितरित किया राशन - खाद्य सामग्री
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में रविवार को भाजपा विधायक पूरन प्रकाश ने झुग्गी झोपड़ियों में रह रहे लोगों के बीच राशन, मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया. साथ ही उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.
सैनिटाइजर और मास्क वितरित
बलदेव थाना क्षेत्र के भाजपा विधायक पूरन प्रकाश रेलवे लाइन के सहारे झुग्गी झोपड़ियों में रहकर गुजर-बसर करने वाले लोगों की मदद करने के लिए जिले के राया थाना क्षेत्र पहुंचे. विधायक ने अपने निजी खर्चे से गरीब और असहाय मजदूर वर्ग के लोगों को राशन वितरित करने के साथ ही सैनिटाइजर और मास्क भी वितरित किया.
भाजपा विधायक ने कहा कि दो महीने से इन लोगों का रोजगार बंद पड़ा हुआ था और खाने की व्यवस्था नहीं है. सूचना मिलते ही उन्हें राशन सामग्री वितरित की गई है, ताकि इन्हें कुछ राहत प्रदान की जा सके.