उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में मंडल अध्यक्ष के लिए भाजपाइयों ने दाखिल किए नामांकन पत्र - mathura news

यूपी के मथुरा में स्थित शक्कर सिंधी धर्मशाला में भाजपा के मंडल अध्यक्ष का चुनाव संपन्न होना है. 13 और 14 अक्टूबर को आयोजित दो दिवसीय चुनाव प्रक्रिया के प्रथम दिन मंडल अध्यक्ष के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए भाजपा कार्यकर्ता एकत्रित हुए.

नामांकन पत्र दाखिल.

By

Published : Oct 14, 2019, 1:50 AM IST

मथुरा: वृंदावन के किशोरपुरा स्थित शक्कर सिंधी धर्मशाला में भाजपा मंडल अध्यक्ष पद का चुनाव होना है. 13 और 14 अक्टूबर को आयोजित दो दिवसीय चुनाव प्रक्रिया के प्रथम दिन वृंदावन मंडल अध्यक्ष के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने को भाजपा कार्यकर्ता एकत्रित हुए.

भाजपाइयों ने दाखिल किए नामांकन पत्र.

नामांकन पत्र दाखिल
चुनाव अधिकारी भाजपा नेता अश्वनी राघव और सह चुनाव अधिकारी अवधेश उपाध्याय ने चुनाव प्रक्रिया के तहत सदस्यों से नामांकन पत्र जमा किए. मंडल अध्यक्ष की रेस में युवा एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.

वरिष्ठ कार्यकर्ताओं में से दो बार के अध्यक्ष रहे राजेश पंडित, विनीत शर्मा, मोहन शर्मा, लव कुमार, युवा नेता गौरव शर्मा, विष्णु कांत शास्त्री, राजेश चतुर्वेदी सहित सात लोगों ने मंडल अध्यक्ष के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. 13 अक्टूबर दो बजे तक हुई इस चुनाव प्रक्रिया में चुनाव अधिकारी ने आपत्ति के लिए कार्यकर्ताओं को आधे घंटे का समय दिया.

इसे भी पढ़ें:-मथुरा: शरद पूर्णिमा पर बांके बिहारी के जयकारों से गूंजा मंदिर

सभी नामांकन पत्रों की जांच कर जिला निर्वाचन अधिकारी से चर्चा के बाद प्रदेश नेतृत्व को भेजा जाएगा, जिसके बाद ही वृंदावन मंडल अध्यक्ष के नाम की घोषणा की जाएगी.
-अश्वनी राघव, चुनाव अधिकारी, वृंदावन मंडल

ABOUT THE AUTHOR

...view details