मथुरा :भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय बुधवार दोपहर बाद महावन क्षेत्र के गुरु शरणानंद महाराज के रमणरेती आश्रम पहुंचे. महाराज जी का आशीर्वाद लेने के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार पर उन्होंने कहा- टीएमसी, सीपीएम और कांग्रेस ने मिलकर भाजपा को हराया. लेकिन भाजपा का प्रदर्शन अच्छा रहा और वोट प्रतिशत भी बढ़ा है. उन्होंने कहा कि आगामी उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ता के रूप में प्रदेश में चुनाव प्रचार करता नजर आऊंगा.
इसे भी पढ़ें-UP Assembly Election 2022: इस वजह से कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देने नहीं गए मुलायम-अखिलेश