उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा की जन विश्वास यात्रा, जानिए हाईटेक रथ की क्या है खासियत...

2022 विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की जन विश्वास यात्रा का मथुरा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शुभारंभ करने से पहले ईटीवी भारत ने भाजपा के हाईटेक रथ व तैयारियों का जायजा लिया. रथ के साथ ही दस छोटी गाड़ियां भी इस यात्रा में शामिल की गई है. चलिए अब आपको भाजपा के हाईटेक रथ के बारे में बताते हैं.

भाजपा की जन विश्वास यात्रा
भाजपा की जन विश्वास यात्रा

By

Published : Dec 19, 2021, 1:35 PM IST

मथुरा: 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की जन विश्वास यात्रा का मथुरा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शुभारंभ करने से पहले ईटीवी भारत ने भाजपा के हाईटेक रथ व तैयारियों का जायजा लिया. रथ के साथ ही दस छोटी गाड़ियां भी इस यात्रा में शामिल की गई है. चलिए अब आपको भाजपा के हाईटेक रथ के बारे में बताते हैं. भाजपा के स्पेशल रथ में 6 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है तो वहीं एक एलईडी टीवी और रथ में एक किचन भी बनाई गई है. इसके अलावा रथ से ऊपर-नीचे करने के लिए विशेष तौर पर लिफ्ट लगाई गई है. इस लिफ्ट के जरिए पार्टी के वरिष्ठ नेता व वीवीआईपी रथ के ऊपर जा सकेंगे. यह रथ कुछ ही देर में शहर के महाविद्या मैदान से रवाना होगा और जनपद की 5 विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण करने के बाद ब्रज क्षेत्र आगरा, अलीगढ़, हाथरस और मैनपुरी के लिए रवाना होगा.

इस रथ पर सवार होकर भारतीय जनता पार्टी ब्रज क्षेत्र की विधानसभा सीटों पर अपना कब्जा करना चाहती है. भाजपा की जन विश्वास यात्रा की शुरुआत करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं मथुरा पधार रहे हैं और रथयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

भाजपा की जन विश्वास यात्रा

जनपद की 5 में से 4 सीटों पर भाजपा का कब्जा

जनपद की पांच विधानसभा सीट मथुरा वृंदावन, छाता, गोवर्धन, बलदेव और मांट सीटों में से चार सीट पर भाजपा का कब्जा है. जबकि मांट विधानसभा सीट पर बसपा विधायक पंडित श्याम सुंदर शर्मा पिछले 40 वर्षों से हैं. इस बार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी जनपद की पांचों विधानसभा सीटों पर कब्जा करने का प्रयास करेगी. क्योंकि मथुरा वृंदावन सीट से भाजपा विधायक पंडित श्रीकांत शर्मा प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री हैं तो वहीं छाता विधानसभा सीट से भाजपा विधायक चौधरी लक्ष्मी नारायण कैबिनेट मंत्री हैं.

इसे भी पढ़ें - पूर्वांचल के बड़े ब्राह्मण चेहरे सपा के साथ, बाहुबली और अधिवक्ता संगठन के लोग लगा रहे अखिलेश की जय-जयकार

इधर, रथ सुपरवाइजर ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी कुछ ही देर में जन विश्वास यात्रा का शुभारंभ करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंच रहे हैं. यह रथ काफी हाईटेक बनाया गया है. इस रथ पर 6 लोगों के बैठने की व्यवस्था है तो वहीं खाने-पीने के लिए एक किचन भी बनाई गई है. रथ में एक लिफ्ट भी लगी है. साथ ही सुरक्षा कारणों से सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details