मथुरा: जैसे-जैसे चुनावों की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे राजनेताओं के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो जनपद मथुरा के वृंदावन का वायरल हो रहा है, जिसमें बीजेपी की जिला अध्यक्ष मधु शर्मा चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों को उनकी वर्दी उतरवाने की धमकी देते हुए नजर आ रही हैं. इसके साथ ही बीजेपी जिला अध्यक्ष के पति भी उनके साथ पुलिसकर्मियों को हड़काते हुए नजर आ रहे हैं.
बताया जा रहा है कि जिस दौरान बीजेपी जिला अध्यक्ष मधु शर्मा अपने पति के साथ कहीं जा रहीं थीं, तो इसी दौरान पुलिस कर्मियों द्वारा बीजेपी जिला अध्यक्ष और उनके किसी परीचित की गाड़ी को चेक करने के लिए रोक दिया गया, जिस पर बहस शुरू हो गई और बहस के दौरान बीजेपी जिला अध्यक्ष और उनके पति का पारा हाई हो गया. उसके बाद उन्होंने चेकिंग कर पुलिसकर्मियों को हड़काने के साथ ही धमकी दे डाली. हालांकि इस पूरे मामले पर जिलाध्यक्ष ने कुछ भी कहने से मना कर दिया है.
इसे भी पढ़ेंःलखनऊः नशे में धुत कार सवार ने बीच सड़क पर किया हंगामा, जानिए क्यों