मथुरा : प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा रविवार को लखनऊ से मथुरा पहुंचे. भाजपा ने मथुरा विधानसभा से श्रीकांत शर्मा फिर से भरोसा जताते हुए दोबारा प्रत्याशी घोषित किया है. श्रीकांत शर्मा ने रविवार को श्री कृष्ण जन्मस्थान और बांके बिहारी मंदिर पहुंचकर ठाकुर जी का आशीर्वाद लिया और अपना जनसंपर्क लोगों से डोर टू डोर साधा. इस दौरान श्रीकांत शर्मा ने कहा कि पार्टी ने मुझे दोबारा प्रत्याशी घोषित किया है. मैं और कड़ी मेहनत करके जनपद का विकास कार्य दोगुनी गति से कराऊंगा.
श्रीकांत शर्मा ने ठाकुर जी का आशीर्वाद लेकर अपना चुनावी अभियान शुरू किया. केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ गरीब जनता तक पहुंचे, यही उनका मुद्दा है.
इसे भी पढ़ेंःमथुरा में बीजेपी प्रत्याशी घोषित होते ही फूटने लगे विरोध के सुर.
जनपद की 5 विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारकर माहौल गर्म कर दिया है. प्रत्याशी भी अपना जनसंपर्क तेज कर रहे हैं. मथुरा विधानसभा सीट से श्रीकांत शर्मा को दोबारा प्रत्याशी घोषित किया तो वहीं बलदेव विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक पूरन प्रकाश को दोबारा प्रत्याशी घोषित किया गया.