उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मांट विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी ने कहा टारगेट पर काम करती है भाजपा

मथुरा की मांट विधानसभा सीट से भाजपा ने राजेश चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाया है जिनके ओर से दावे किए जा रहे हैं कि वह 100% इस सीट से विजई होंगे. उनकी सीधी टक्कर लगातार आठ बार से विधायक रह रहे बसपा प्रत्याशी श्यामसुंदर शर्मा से है जो कि मथुरा में राजनीति के चाणक्य से मशहूर हैं.

etv bharat
भाजपा प्रत्याशी राजेश चौधरी

By

Published : Jan 23, 2022, 10:17 PM IST

मथुरा: जनपद में पहले चरण में चुनाव होना है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के जनपद मथुरा की मांट विधानसभा सीट से राजेश चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है. उनके सामने बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी श्याम सुंदर शर्मा है, जो कि 8 बार से लगातार विधायक हैं. श्याम सुंदर शर्मा को मथुरा में राजनीति का चाणक्य कहा जाता है, जिसकी वजह से वह लगातार 8 बार से विधायक हैं. वहीं, जब हमने भाजपा के प्रत्याशी राजेश चौधरी से बात की तो उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य मांट विधानसभा में 51% से अधिक वोट हासिल करना है. भारतीय जनता पार्टी टारगेट बनाकर काम करती है हमारा जो लक्ष्य है, हम उसे 100% हासिल करेंगे.


उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विजई होगी और कौन टक्कर में आएगा कौन नहीं आएगा इस पर हम दिमाग नहीं लगाते. हमारा लक्ष्य 51% से आगे जाना है. हमारे मुद्दे मुख्यमंत्री योगी ने 5 साल के अंदर किया हुआ विकास और प्रधानमंत्रा नरेंद्र मोदी ने 7 साल के अंदर देश की प्रतिष्ठा और विकास के जो नए नए रास्ते खोले हैं वह सभ है. उन्होंने कहा कि यदि अगर हम मांट विधानसभा की बात करें तो बदहाल मांट, बेहाल मांट, आतंक से पीड़ित मांट और एकदम बेसहारा मांट 32 साल से एक व्यक्ति ने बर्बाद करके रखा हुआ है. यही हमारे मुद्दे होंगे.

इसे भी पढ़ेंःयोगी को जिताने के लिए बीजेपी की मैराथन बैठक जारी, पार्टी से इतर लोगों को जोड़ने का अभियान तेज


जनपद मथुरा की मांट विधानसभा सीट से भाजपा ने राजेश चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाया है जिनके द्वारा दावे किए जा रहे हैं कि वह 100% जनपद मथुरा की मांट विधानसभा सीट से विजई होंगे. उनकी सीधी टक्कर लगातार आठ बार से विधायक रह रहे बसपा प्रत्याशी श्यामसुंदर शर्मा से है जो कि मथुरा में राजनीति के चाणक्य से मशहूर हैं. श्याम सुंदर शर्मा ने लोगों में अपनी अच्छी छवि और नजदीकियां बना रखी हैं, जिसकी वजह से वह लगातार आठ बार से विधायक रह रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर भाजपा प्रत्याशी राजेश चौधरी दावा कर रहे हैं कि वह 51% से अधिक वोट देकर विजई होंगे और वह इस टारगेट को 100% अचीव करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details