मथुरा:जिले के कस्बा सुरीर में हर साल नवरात्रि मेला लगता है. लेकिन इस बार लॉकडाउन के चलते ये मेला नहीं लगेगा. मेला नहीं लगने से झूला संचालक और कर्मचारियों के लिए समस्या उत्पन्न हो रही है. कर्मचारियों में मायूसी है, उनके लिए पेट पालना मुश्किल हो रहा है. इस बात की सूचना मिलते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने कर्मचारियों का हाल जाना और उन्हें राशन वितरण करने के लिए पहुंच गए.
दरअसल, कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया है. वहीं कुछ लोगों पर लॉकडाउन का बुरा प्रभाव भी पड़ रहा है. मजदूर, गरीब, असहाय वर्ग के लोगों को इस समय पेट पालना मुश्किल हो रहा है.
मथुरा: भाजपा कार्यकर्ताओं ने मजदूरों को किया राशन वितरण - mathura lockdown
मथुरा जिले के कस्बा सुरीर में हर साल लगने वाले नवरात्रि मेले का आयोजन इस बार नहीं होगा, जिससे झूला संचालक और कर्मचारियों के लिए समस्या उत्पन्न हो गयी है. वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने कर्मचारियों का हाल जाना और उन्हें राशन वितरित किया.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने मजदूरों को किया राशन वितरण
सुरीर में लगने वाले देवी मां के मेले में झूला लगाने के लिए आए झूला संचालक और कर्मचारियों के सामने पेट पालने की समस्या उत्पन्न हो गई है. हर साल लगने वाले इस मेले में उनकी थोड़ी बहुत जो आमदनी हो जाती थी. उससे उनकी रोजी रोटी चल जाती थी, लेकिन इस बार लॉकडाउन के चलते ऐसा नहीं हो पाने के कारण उनमें मायूसी है.